अगर आपने अपना आधार कार्ड बनवाया या संशोधन कराया है तो आपके मन मे यह सवाल रहा है कि आधार कार्ड कितने दिन में update होता है या फिर मेरा आधार कार्ड कब तक बन जायेगा।
तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको सभी जानकारी मिल जाएगी। मैं आपको नीचे कुछ और post का link दे रहा हु, जो आपके काम आ सकती है
आधार को आधार सेंटर से ही बनवाया जा सकता है ज्यादा तर आधार कार्ड post office और Bank में बन रहा है।
और जब आपको आधार कार्ड का Enrollment पर्ची मिलती है तो आप ये सोचते है कि कब मेरा आधार card बन जायेगा।
Contents
आधार कार्ड कितने दिन में बन (Update) जाता है
ऐसे में UIDAI ने आधार कार्ड के बनने का समय 90 दिनों तक रखा है, मतलब की आपका आधार कार्ड 90 दिनों के अंदर अभी भी बन सकता है।
लेकिन ज्यादातर (लगभग 75-90%) लोगो का आधार कार्ड 5-15 दिन में ही बन कर तैयार हो जाता है।
लेकिन कुछ लोगो का आधार कार्ड नही बन पाता है और वे लोग बहुत परेशान होते है।
मेरा आधार कार्ड Under Process में क्यों है ?
अगर आपका आधार कार्ड बहुत दिन से Under procces है, इसका कारण आपका कोई लगाई हुई id सही नही हो ये भी हो सकता है।
आपका आधार कार्ड बनवाते समय जो अपने ID लगाया था उसमें कोई भी खराबी हों सकती है। जैसे कि-
- आपने जो id लगया है उसमें कुछ जानकरी गलत लिखा हो।
- Id सही से दिख न रही हो उसके जानकारी मिट गए हो।
- या Form भरने में कोई गलती हो गयी हो।
- आपका Veryfication सही नही हुआ हो जैसे- आपकी आंखें, अँगुली, चेहरा, आदि
- या कोई Expire Documents को आपने लगाया हो।
- इसी तरह की आदि गलतिया हो सकती है।
ये सब मैंने इसलिए बताया ताकि आप दुबारा ये गलती न करे और दूसरों को भी बताए।
आधार कार्ड Process में है नही बन रहा है क्या करे
अगर आपका आधार कार्ड अभी तक Under Procces है तो आप इसमें केवल एक काम कर सकते है जिससे आपका आधार कार्ड जल्दी बन जायेगा।
आपको अपने Mobile से आधार कार्ड के Customer care के Toll Free Number 1947 पर call करना है।
Call करके आपको Aadhar Agent से बात करना है, उनसे आप पूछे कि मेरा आधार कार्ड बहुत दिन से Under Procces है अब मैं क्या करूँ।
तो वह Agent सबसे पहले अपना Verification process पूरा करेगा, Verification में Agent आपसे आपके पर्ची में दिए हुए Enrollment Number को पूछेगा।
और भी कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको aadhar Care आपको आपके आधार कार्ड Under Procces होने का कारण बात देगा।
कभी कभी आपके आधार कार्ड में कुछ भी दिक्कत नही होती है फिर भी उसमे बहुत ज्यादा समय लग जाता है। लेकिन जब आप Toll Free नंबर पर बात करेंगे तो आपका काम जल्दी हो सकता है।
तो अब आपको पता चल गया है की आपका आधार कार्ड कितने दिन में बन जायेगा या Update हो जाएगा। और आपके आधारक्यू नही बन रहा है। इस जानकारी को अपने whatsapp पर सभी को शेयर करे ताकि सभी लोग ये गलती न करे