Airtel to Airtel Internet Data Transfer
कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारे Airtel sim का data खत्म हो जाता है, और हमे बहुत ही जरूरी काम तभी पड़ता है जब हमारे मोबाइल का Internet Data ख़तम हो जाता है।
ऐसे में airtel ने Emergency के लिए डेटा Transfer Service हमे देता है। मतलब की अगर अपने दोस्तों में से किसी के भी mobile में Airtel का sim है।
Airtel se Airtel me Data Transfer kaise kare
तो चलिय अब हैम देखते है कि अपने mobile में किसी और के मोबाइल से Internet Data Transfer कर सकते है।
Airtel से Airtel में data Transfer करना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको कुछ Code को अपने Phone में Dial करना होगा।
1. आपको अगर data को भेजना है तो आपको अपने फ़ोन के dial में *141*712*mb*Mobile Number#
मतलब की मान लीजिए कि आपको 9009003784 नंबर पर 60mb भेजना है तो अब आपको अपने डायल में *141*712*60*9009003784# इतना डायल करना है।
2. अब आपको कुछ सेकेंड तक इंतजार करना है और उसके बाद आपके मोबाइल screen पर कुछ इस तरह का option आ जायेगा।
आपको इसमे 1 Type करना है और Send के Button पर क्लिक कर देना है।
तो इसी तरह से आप अपने Airtel sim से दूसरे Airtel Sim पर अपना Mobile Internet data Transfer हो जाएगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमारी मेहनत को सफल बनाने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।