लेकिन उनके पास समय नहीं होने के कारन रोज अपनी वेबसाइट पर अपना पोस्ट नहीं कर पाते है तो उन लोगो के लिए Auto Blogging होती है।
लेकिन अब यहाँ पर बात ये आती है की Auto Blogging किन किन लोगो के लिए है और क्या इससे पैसे मिलते भी है या नहीं।
![]() |
Auto Blogging क्या है ? |
Contents
Auto Blogging क्या है auto Blogging के फायदे और नुक्सान
Auto Blogging क्या है?:-
Auto Blogging में आपको पोस्ट नहीं करना है बल्कि जब आप इसे किसी वेबसाइट के सभी Content को अपने वेबसाइट पर post करना चाहते है।
तो आपको उस वेबसाइट को rss की मदत से अपने वेबसाइट से Content करना होता है इससे होने वाले सभी नए पोस्ट आपकी वेबसाइट पर अपने आप की पोस्ट होते रहेंगे जिसकी वजह से आपको पोस्ट को लिखना नहीं होता है।
Auto Blogging के फायदे :-
Auto Blogging में फायदे के बारे में बात करे तो इसमें आपको ज्यादा कुछ फायदा नहीं होता है अब आप सोच रहे होंगे की जब सभी पोस्ट बिना लिखे मेरे blog पर आ रहा है तो इसमें फायदा क्यों नहीं,
वो इसलिए की आपने जो पोस्ट अपनी ब्लॉग पर Auto Blogging की मदत से किये है वो copy पोस्ट है क्योकि वह पोस्ट पहले से ही किसी और वेबसाइट पर हो चुकी है और जब भी आप किसी का copy content अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट करते है।
तो गूगल उस पोस्ट को इंडेक्स नहीं करेगा और न ही उसे search में लाएगा और जब आपका पोस्ट सर्च में नहीं आएगा तो आपके ब्लॉग को पढ़ नहीं सकेंगे और आपको कमाई भी नहीं होगी।
Auto Blogging से पैसे कैसे कमाते है ?
अब आप सोच रहे होंगे की इसमें पैसे कैसे कमाते है तो इसमें पैसे कमाने के लिए आपका वेबसाइट पहले से रैंक होना चाहिए और आपके वेबसाइट पर रोज बहुत सारे लोग आते रहने चाहिए।
तब जाकर आप अपने वेबसाइट में Auto Blogging कर सकते है और पैसे कमा सकते है इसके आलावा आप अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है तभी जाकर आप इसमें पैसे कमा सकते है।
Auto Blogging करना चाहिए या नहीं ?
अगर आप ये सोच रहे है की Auto Blogging करनी चाहिए या फिर नहीं तो अगर आपके पास समय नहीं है और आपके वेबसाइट पहले से ही रैंक है और उस पर लोग रोज आ रहे है तो आप Auto Blogging कर सकते है।
और अगर आप मुझसे पूछेंगे की Auto Blogging करनी चाहिए या फिर नहीं तो मई केवल यही कहूंगा की आप Auto Blogging न ही करे तो अच्छा है क्योकि जब आपका पोस्ट नहीं होंगे तो आपके blogging करने का मतलब की क्या है।
बहुत सारे लोग आपको कहेंगे की मै इससे इतना सारा पैसा कमाया हु आप भी इसे करिये यहाँ पर आप की मर्जी है लेकिन मै यही कहूंगा की इसको न ही करे तो अच्छा रहेगा।