Contents
Best Android Mobile Screen Recorder in hindi मोबाइल के 5 सबसे अच्छे screen recorder ऍप जो बहुत ही अच्छे है ।
हेलो दोस्तों मेरा नाम अनुराग सिंह आज मैं आपको 5 ऐसे मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बताउगा जो की बहुत ही अच्छे है और इनसे आप अपने मोबाइल की screen को record कर सकते है ।
Best Android Mobile Screen Recorder in hindi
DU Screen Recorder
1 . सबसे पहले नंबर पर आता चाइना का DU Screen Recorder , इसमें आपको अपने YouTube channel पर live करने का भी option मिल जाता है, और इसके मदत से screen short भी ले सकते है और इसमें आपके वीडियो को Edit करने का भी option मिल जाता है, और साथ में screen recording के समय screen पर drowing भी कर सकते है, इस ऍप के सभी option मुझे बहुत ही अच्छे लगे इसे बहुत से लोग use करते है, और आप भी चाहे तो इसी का उसे कर सकते है । Download DU Screen Recorder
Mubizen Screen Recorder
2. अब इसके बाद mubizen screen recorder ये ऍप बहुत ही अच्छा है और मैं भी इसी का use करता हु लेकिन इसमें live करने का option नहीं बस नहीं तो यह ऍप बहुत अच्छा है इसमें भी Editing ,screenshot , जैसी बाकी के सभी काम कर सकते है, इसमें आपको टच शो कराने का भी ऑप्शन देता है, आप चाहे तो इसको भी इंस्टॉल कर सकते हैं । Download Mobizen
AZ Screen Recorder
3.इसके बाद आता है AZ Screen Recorder इसमें भी आपको सभी बराबर ही ऑप्शन मिलेगा इसमें भी आप स्क्रीन
रिकॉर्डिंग के साथ स्क्रीन शॉट ले सकते हैं, अपने वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं, इसमें आपको टच शो कराने का भी
ऑप्शन देता है, इस ऐप को भी बहुत सारे लोग यूज़ करते हैं, आप चाहे तो इसको भी इंस्टॉल कर सकते हैं । Download AZ Screen recorder
ADV Screen Recorder
4. इसके बाद दोस्तों अगले नंबर पर आता है, ADV Screen Recorder यह स्क्रीन रिकॉर्डर भी बहुत अच्छा है इसमें भी
आपको स्क्रीन पर ड्राइंग करने का ऑप्शन मिलता है और बाकी के सभी ऑप्शन अभी इस में एक जैसे ही हैं, लेकिन यह
सभी मोबाइल में सपोर्ट नहीं करता है, आप एक बार चेक कर लीजिए कि आप के मोबाइल में सपोर्ट करता है या नहीं
अगर आप इसको यूज करना चाहते हैं तो। ADV Screen Recorder
Hidden Screen Recorder
5. इसके बाद सबसे अंत में आता है hidden Screen Recorder इसमें आप अपने स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं और
सभी काम भी कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इस में एक अलग से फीचर है जो किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर में नहीं है कि यह
ऐप छुपकर स्क्रीन को रिकॉर्ड करती है लेकिन अगर आपकी स्टेटस बार में देखेंगे तो यह बताता रहता है की स्क्रीन
रिकॉर्डिंग चल रही है तो अगर कोई ऐसा व्यक्ति रहेगा जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बारे में जानता है तो वह तुरंत समझ
जाएगा और इसमें एक और खास बात है कि अगर आप अपने फोन के डायल में जाएंगे और वहां पर डायल करेंगे #007
तो यह ऐप लॉन्च हो जाएगा और इसमें आप पासवर्ड भी लगा सकते हैं जब आप इसमें पासवर्ड लगा देंगे तो आप के
बिना इस से कोई भी ओपन नहीं कर सकता है ।
Download Hidden Screen Recoeder
Download Hidden Screen Recoeder
आपने अभी तक जितने भी याद देकर उन सभी में केवल एक ही खराबी है, कि वह सभी ऐप आपके मोबाइल में बहुत ही
ज्यादा Permission मांगते हैं, आप जितने भी स्क्रीन रिकॉर्डर हैं, उन सभी में ज्यादा Permission मांगते ही हैं अब
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता कि Permission क्या होता है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम
इस पर भी एक पोस्ट कर देंगे अभी हम केवल आपको इतना बता सकते हैं, कि अगर आप किसी भी Permission को
allow करते हैं तो वह ऐप डेवलपर आपके सभी डाटा को देख सकता है।