अगर आपको जानना है कि अपने घर के बिजली का बिल कैसे पता करें जानना है? उत्तर प्रदेश बिजली का बिल online कैसे check करें तो इस पोस्ट को देखें। आपके बिजली का बिल कितना आया हुआ है यह सब आपको इसी post मैं पता चल जाएगा।
बिजली का बिल कैसे पता करे
आपके घर के बिजली का बिल पता करने या जानने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं सबसे पहला तरीका है कि आपको बिजली घर में जाना है और वहां से आप अपना बिल पता कर सकते हैं।
और जो दूसरा तरीका है उसमें आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपने घर पर बिजली का बिल पता कर सकते हैं कि आपके घर में लगे बिजली का बिल कितना हो गया है।
अपने घर का बिजली का बिल पता करने के लिए आपके पास आपके बिजली के बिल में दिया गया और अकाउंट नंबर होना जरूरी है क्योंकि आप उसी की मदद से अपने बिजली का बिल पता कर सकते हैं।
अगर आप उत्तर प्रदेश से नहीं है और किसी और राज्य से हैं तो उसके लिए आपको गूगल पर पहले अपने राज्य का नाम और फिर उसके बाद बिजली बिल टाइप करके सर्च करेंगे।
जैसे –
- Up bijli Bill
- Bihar bijli bill
- Mp bijli bill
इसी तरह से सर्च करने पर आपको सबसे पहले आपके राज्य के बिजली विभाग का वेबसाइट आ जाएगा उसने आपको अपने अकाउंट नंबर या फिर कस्टमर नंबर को लिखना है।
और इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालना है फिर आपको सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको अपने प्रदेश के बिजली विभाग से आप का कितना बिल बनता है यह आ जाएगा।
अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे पता करें।
आज के समय में लगभग सभी कंपनियां ऑनलाइन हेल्प कर रही हैं और अपने सर्विस को ऑनलाइन दे रही हैं इसी तरह बिजली विभाग भी आपको यह ऑप्शन देता है कि आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन घर बैठे पता कर सकते हैं।
1. बिजली का बिल पता करने के लिए आपको इनके वेबसाइट को ओपन करना है और उसमें अपने अकाउंट नंबर को डालना है जोकि आपके बिजली के बिल पर लिखा रहता है। Website Link click & Open
2. account number डालने के बाद इमेज वेरिफिकेशन करना होता है इसके लिए आपको बगल में दिख रहे कोड को बगल के टाइपिंग बॉक्स में टाइप करना है।
3. इसके बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक कर देना है, अब आप देखेंगे कि आपके घर के बिजली का बिल नीचे दिखा रहा होगा।
यहां पर आपके बिजली के बिल के साथ-साथ और भी बहुत सारी जानकारियां दी गई होंगी तो आप इस तरह से अपने घर के बिजली का बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या फिर पता कर सकते हैं।
Pingback: pdf file me lock kaise lagaye - Lock Pdf With Android in Hindi » Steck Point