
Share Button लगाने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है जिसकी मदत से आप Social Share button लगा सकते है लेकिन मैं यहाँ पर आपको free वाले tool बताऊंगा जो की बहुत ही अच्छे है, और दोस्तों इस tool को मैं भी use करता हु तो चलिए हम जानते है कि social media का sharing button कैसे लगाते है।
Website में WhatsApp, Facebook, Twitter, जैसे Social Media का Share button kaise lagaye:-
STEP:-2 इसके बाद आपको इस website में एक नया account बनाना है। आप चाहे तो अपने Mail id से अपना Account बना सकते है।
STEP:-3 जब आप इस website में login हो जायेगे तो इसमें आपको बहुत सारे tool मिलेंगे इसमें आपको मैं सभी टूल को लगाने के बारे में बताऊंगा लेकिन अभी सबसे पहले आपको Share Buttons के option पर click कर दीजिये। जैसा की नीचे photo में मैंने दिखाया है।
STEP:-4 इसके बाद आपके सामने एक नया page open हो जायेगा। इसमें आपको बहुत सारे option मिलेंगे जिससे आप अपने website में कई तरह के Sharing Button लगा सकते है।
और इसमें आपको ऊपर की तरफ mobile phone और Desktop में आपका share button कैसे दिखाई देगा इसको देखने के लिए वहा पर आप mobile और desktop icon पर क्लिक करके देखना है।इसके बाद आपको बहुत सरे टूल दिखेंगे तो मैं यहाँ पर आपको इन सभी Tool के type के बारे में कुछ बता देता हु।
- Floating Type को लगाने के बाद यह आपके website के page के बगल में दिखाई देगा। और phone में नीचे की तरफ।
- Inline Type को लगाने पर आपके post के अंदर Share Button दिखाई देगा।
- Expanding Type को लगाने के बाद यह आपके website में नीचे की तरफ एक share का logo दिखेगा और उस logo पर click करते ही सभी Sharing Button आ जायेगे।
- Image Sharing Type को लगाने से कोई आपके post के फोटो को Share कर सकता है।
- Popup Type को लगाने के बाद आपके website पर कोई आएगा तो उसको एक Sharing करने के लिए एक Popup open हो जायेगा।
- Banner Type को लगाने के बाद आपके वेबसाइट में ऊपर की तरफ एक share करने का option मिल जायेगा।
- Slider Type को लगाने के बाद आपके वेबसाइट के page के बगल में निचे की तरह से एक sharing का option आ जायेगा।
तो दोस्तों आपको मैंने सभी Sharing Type के बारे में बता दिया है अब आपके वेबसाइट में जैसा Template है उसी के हिसाब से अपना कोई भी Sharing Type को Select कर लीजिये।
इन सभी Sharing के Option को लगाने के बाद आप इसको बाद में भी बदल सकते है। तो आप अपने मन से कोई भी button को चुन लीजिये।
और फिर उसके बाद आपको Continue के option पर click कर दीजिये।
उसके बाद आप अपने share button के Size को भी बदल सकते है। उसके बाद Rounded Corners के option से आप अपने Button को गोला कर सकते है।
6. इसके बाद आप यहाँ से ये setting कर सकते है की आप क्या अपने वेबसाइट के home page में अपना sharing button को दिखाना चाहते है या नहीं।
और आप किसी page पर share button नहीं दिखाना चाहते है तो उस page का link यहाँ पर दिए बॉक्स में दे सकते है।
Follow Up Message के नीचे के चेक बॉक्स को भरेंगे तो उसके बाद अगर कोई आपके पोस्ट को शेयर करता है तो आप उसको जो भी massage देना चाहते है उसको दे सकते है।
जैसे की बहुत से website thanks बोलते है और आप चाहे तो इसको नहीं भी लगा सकते है।
STEP:-6 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको कुछ Code दिया गया है जिसको आपको अपने blogger के HTML में जाकर </body> के Code के ऊपर paste करना है। तो आपको यहाँ से code को कॉपी करना है। आप चाहे तो code को select करके code को copy कर सकते है या फिर आप Plus के icon पर click करके code को कॉपी कर सकते है।
STEP:-7 html code को copy करने के बाद आप अपने blogger को खोल लीजिये और उसके बाद आप Theme के option पर click करके Edit HTML पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपको अपने keyboard में Ctrl+F Key को एक साथ दबाना है।
code को paste करने के बाद आपको save theme में option पर क्लिक कर देना है।
अब कुछ समय के बाद आपके website पर share button लग जायेगा तो इस तरह से आप अपने किसी website पर share button को लगा सकते हैं।
हमारे website पर और भी अच्छे पोस्ट को पढ़ने लिए Steck Point वेबसाइट को Visit कीजिये>> VISIT