आज के समय copy paste से बचने के लिए Blog या Website पर Mouse के Right Click को disable करना बहुत जरूरी हो गया है। आप देखतेहोगें बहुत से blogs अपने blog पर right click को Disable किये रहते है। तो आप भी Right Click को अपने Blog पर Disable कर सकते है।
Right Click Disable करने के फायदे
Blog पर Right Click को Disable करने से कोई भी ब्यक्ति आपके blog के Content को Copy नही कर पाता है। जिससे आपकी मेहनत कोई भी चोरी नही कर पाता है। अगर आप चाहे तो Right Click को Photo पर भी Disable कर सकते है। लेकिन Right Click Disable केवल text पर ही करे तो अच्छा है।
Contents
Post copy करने के नुकसान
अगर आप किसी के blog के post को copy करते है तो आपके blog पर ads नही चल पाएंगे। और न ही search Engine में Rank होगी।
Blogger पर Right Click Disable
Blogger पर right Click को Disable करने के लिए आपको इन सभी आसान से steps को follow कीजिये।
1. सबसे पहले आपको अपने उस blog account को open करके Layout Option Click करके layout के page पर आ जाये।
2. इसके बाद आपको Sidebar में Add a Gadget पर click करना है ।
3. इसके बाद आपके सामने new Tab open हो जाएगा। इसमे आपको बहुत के Gadgets मिल जायेंगे , अब आपको HTML/JavaScript के option पर click कर देना है।
4. अब आपको Title में कुछ नही लिखना है इसके बाद आपको इस link पर click करके HTML code को copy कर लेना है।
Download HTML Code Click Hare
फिर उसके बाद आपको content में जो अपने HTML code को कॉपी किया है उसको Content के नीचे बड़े Box में Paste कर देना है। code paste करने के बाद आपको Save के Option पर click करके save कर देना है।
अब आप अपने blog को open करके देख सकते है आपके Blog पर Right Click Disable हो गया होगा, अब आपके post को कोई भी copy नही कर पायेगा।
Spam Score Kya Hai aur Kaise Pata Kare
WordPress में Right Click Disable करे
आप WordPress पर Right click disable search कर सकते है। आपको plugin मिल जाएगा और install करके wordpress में भी Right click Disable कर सकते है।
अब आप इस तरह से अपने blog पर right click को disable कर सकते है। और भी पोस्ट पढ़ने के लिए steckpoint.com पर सर्च कर सकते है।