Contents
blogger aur wordpress me anter
hello दोस्तों कैसे हो? स्वागत है आपका steck point वेबसाइट पर, अगर आपके पास कोई वेबसाइट होगी या फिर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो वहां पर आपके सामने सबसे पहला सवाल यही होता है कि वेबसाइट या Blog कहां से बनाएं तो इस पोस्ट में मैं यहां पर दो सबसे बड़ी वेबसाइट Blogger और WordPress के बारे में बताऊंगा जिस पर बहुत ज्यादा लोग अपने ब्लॉग को बनाए हैं।
Blogger Platform
तो दोस्तों सबसे तो दोस्तों सबसे पहले हम Blogger की बात कर लेते हैं, तो यहां पर अगर आपके पास ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है और आप सीखना चाहते हैं कि Blogging क्या होता है।
इसको कैसे किया जाता है और इसमें काम क्या किया जाता है और SEO क्या होता है, यह सब नहीं जानते तो आप अपने Blogging Career को सबसे पहले Blogger से ही Start कीजिए।
क्योंकि जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं जो आज वेबसाइट बनाए हुए हैं वह सबसे पहले गूगल के ब्लॉगर पर ही अपनी वेबसाइट को बनाए हुए हैं। blogger पर अपनी वेबसाइट को बनाने के कुछ फायदे हैं।
फायदे
1. यहां पर आपके blog को कोई भी Hack नहीं कर सकता है, क्योकि आपके ब्लॉग की Security का ध्यान खुद गूगल रखता है, क्योकि गूगल अकाउंट से आपका ब्लॉगर अकाउंट open होगा।
2. blogger में आपको hosting नहीं खरीदनी होती है यहां पर आपको गूगल की hosting free में मिल जाती है।
3. blogger की जो Hosting है वह बहुत ही तेज है यहां पर आपके वेबसाइट को खोलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा इससे आपका वेबसाइट अच्छे से खुलेगा।
4. blogger पर आपको AdSense approval आसानी से मिल जाता है।
5. blogger पर आपके AdSense account disable होने का खतरा बहुत ही कम होता है। क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पर कोई भी attack या invalid activity होती है तो गूगल उसे तुरंत पकड़ लेता है क्योंकि blogger Google की ही कंपनी है।
6. ब्लॉगर में आपके पोस्ट को बहुत ही जल्दी index कर लिया जाता है।
नुकसान
1. ब्लॉगर पर wordpress से अच्छे थीम नहीं मिलेगे।
2. blogger पर मनचाहा ब्लॉग नहीं बना सकते है।
WordPress Platform
तो अब हम बात कर लेते हैं WordPress के बारे में तो यहां पर दोस्तों आपको पैसे की जरूरत होगी यहां पर आपको hosting खरीदनी होगी। अगर आपके पास पैसे हैं,
और आप अच्छे से पोस्ट लिख लेते हैं और SEO के बारे में अच्छे से जानते हैं। मतलब कि आपको blogging में काम आने वाले सभी बातों को जानते हैं। तो आप WordPress पर जरूर आइए।
अब यहां पर आपको कुछ अब यहां पर आपको कुछ पैसे देने पड़ रहे हैं तो यहां पर आपको कुछ फीचर्स ज्यादा मिलेंगे जैसे कि:-
फायदे
1 यहां पर आप अपने मन से जैसा चाहे वैसा वेबसाइट बना सकते हैं।
2 WordPress पर आपको अच्छे-अच्छे themes मिल जाते हैं।
3 यहां पर वेबसाइट आपके पूरे कंट्रोल में रहता है आप जो चाहे वह करें।
4 यहां पर आपको बहुत सारे tools और plugins मिल जाते हैं, जिससे बहुत से काम आता हो जाते हैं।
5 wordpress पर आपको वेबसाइट rank कराने में बहुत ही आसानी होती है।
6 WordPress पर आप बिना किसी coding किए किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं।
नुकसान
वैसे तो wordpress मे कोई भी कमी नहीं है बस इसमे आपको Security का ज्यादा ध्यान देना पड़ता है क्योकि Bad Hackers wordpress sites को Hack करने के लिए लगे रहते है।
blogger और wordpress में कौन सा use करे।
अब यहां पर मैंने आपको जरूरी बातें बता दी हैं लेकिन अगर मैं यहां पर आपको पूरी जानकारी दूंगा तो बहुत ही बड़ा पोस्ट हो जाएगा क्योंकि दोनों ही platform अपने अपने जगह पर अच्छे हैं अब यहां पर आपको चुनना है।
लेकिन दोस्तों मैं आप लेकिन दोस्तों मैं आप को यही कहूंगा कि अगर आपको ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। तो आप सबसे पहले ब्लॉगर पर ही आइए यहां पर आपको ज्यादा पैसा नहीं लगाना होगा केवल एक domain खरीदना है और उसको Blogger से Connect करना है,
और अपना काम शुरू कर दीजिए। WordPress पर आप तभी जाइए जब आपको पूरी जानकारी हो बाकी आप जहां चाहे वहां जा सकते हैं।
Tag:- blogger vs WordPress in hindi, Blogger Aor WordPress me kon sabse accha hai,