अगर आप एक Blogger है तो आपको पता होना चाहिए कि Blogger ke Theme, Post, Comment Aur Page ka Complete Backup kaise Download kare. अगर आप अपने Blogger के Template और Content का Backup/Download नहीं लेते हैं तो आगे चलकर आपको बहुत Problem हो सकती है।
![]() |
blogger complete backup |
Contents
Blogger ka Backup Lene ke fayde
जैसे कि मान लीजिये आपने अपने Blogger के Theme में कुछ edit किया है और वह Edit गलत हो गया है अब अगर आप यहां पर उस Theme ka Backup नहीं लिए रहेंगे तो,
आपको वह Theme फिर से अपलोड करके एडिट करना होगा, लेकिन अगर आप अपने Blogger के Template का Backup लिए हुए हैं,
तो आपको Backup किए हुए Template को फिर से अपलोड कर देना है, फिर आपका Blogger फिर पहले जैसा हो जाएगा।
ऐसे ही आपके पोस्ट पेज और Comment के साथ हो सकता है, गलती से अगर आपका कोई भी पोस्ट डिलीट हो जाता है तो आपका पूरा मेहनत खराब हो जाएगा,
लेकिन अगर आप उसी का Backup Download करके रखे रहेंगे, तो आप उस पोस्ट को फिर से अपने Blogger पर अपलोड कर सकते हैं।
इसीलिए आपके Blogger का पूरा Backup लेकर रखना चाहिए आपको हर महीने या फिर हर हफ्ते अपने Blog का Backup लेकर अपने Computer में Save कर लेना चाहिए ताकि आपके मेहनत खराब ना हो।
और अगर आप अपने Blogger पर नया Template लगाना चाहते हैं, और या फिर आप नया टेंपलेट चेक करना चाहते हैं कि आपके Blogger पर नया टेंपलेट कैसा लगेगा।
तो आप उस नए Template को अपलोड करने से पहले जो आपके Blogger में पहले से Template लगा हुआ है उसका Backup जरूर ले लीजिए।
अगर आप के द्वारा लगाए गए नए Template अच्छा नहीं लगता है तो आप फिर से पुराने टेंपलेट का Backup अपलोड करके पहले जैसे अपने Blog को बना सकते हैं।
Blogger Theme Ka Backup kaise Download Kare
Blogger के Theme का Backup लेना बहुत ही आसान है आपको कुछ स्टेप फॉलो करने हैं और फिर उसके बाद आपके Blogger Theme का Backup Download हो जाएगा।
1. Blogger Open करे
सबसे पहले आपको blogger.com को Open करके अपने Blog को Open कर लेना है।
2. Theme पर click करे
अब आपके Screen के बाएं तरफ Theme का Option मिलेगा आपको उस Option पर Click कर देना है फिर उसके बाद आपको नीचे दिखाएं गए फोटो के अनुसार आपको 3 dot पर Click कर देना है।
3. Backup पर click करे
इसके बाद आपको Backup का Option मिलेगा आपको उस Option पर Click कर देना है जैसा कि नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।
4. Click Download
इसके बाद आपके सामने Download का Option आ जाएगा आपको उस Download के Option पर Click कर देना है।
अब आप देखेंगे कि आपके Blogger के Theme का Backup XML File Download होने लगा है जिसमें आपके द्वारा Edit किए गए Theme का Backup है।
Blogger Post Comment aur Page ka Backup Kaise Download Kare
1. Click Settings
अपने Blogger के पोस्ट का Backup Download करने के लिए आपको अपने Blogger को Open करना है और उसके बाद आपको सेटिंग में जाना है,
2. Click Other Option
इसके बाद Setting में आपको Other का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है,
3. Click Backup Content
फिर उसके बाद Backup Content का एक Option दिखाई दे रहा होगा (जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है) अब आपको Backup Content के ऊपर Click करना है।
4. Save to your Computer
अब आपके स्क्रीन पर एक छोटा सा Popup खुल जाएगा आपको उस popup में Save To Your Computer का Option दिखाई दे रहा होगा अब आपको Save To Your Computer के Option पर Click कर देना है।
आपके Blogger का Post Comment और Page का भी Backup Download होने लगेगा।
तो अब आपको पता चल गया है कि Blogger के Theme या Template का Backup कैसे लेते हैं, और Blogger के Post Comment और Page का Backup कैसे Download करते हैं।
Nice bro go ahead
Thank you For Your Support
बहुत ही बढ़िया पोस्ट हैं।
धन्यवाद