हेलो दोस्तों मै अनुराग सिंह Steck Point Website पर blogger में template कैसे upload करते है इसके बारे में बताऊंगा blogger में आप अपने theme या template को बदलना है आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा आपको blogger में टेम्पलेट को change करना बताया जायेगा तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेते है
![]() |
blogger me template kaise upload kare |
- सबसे पहले मै आपको बता दू की आप अपने वेबसाइट पर जो template लगाने के लिए चुने है वह बहुत ही अच्छा और loading में कम समय लेने वाला होना चाहिए इससे आपके वेबसाइट की स्पीड स्लो नहीं होगी
- आप चाहे तो इस website से भी अच्छा template Download कर सकते है
Blogger में Template कैसे upload करे
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने device में किसी भी browser को open करके अपने mail id से singin हो कर blogger open करके उस blog को खोल ले जिसमे aapako template change करना है
2. इसके बाद आपको Theme के Option पर click कर देना है इसके बाद आपको backup/restore पर click कर देना है
![]() |
blogger me template kaise upload kare |
3. अब आपको choose file पर क्लिक कर देना है ( अगर आप अपने वेबसाइट का backup लेना चाहते है तो आप ऊपर के ऑप्शन download Theme के option पर click कर देना है इससे आपका पुराने टेम्पलेट में जो भी सेटिंग किये थे वो सभी download हो जायेंगे जिसे फिर से दुबारा लगा सकते है)
4. अब आपके सामने एक नया विंडो खुल जाएगा अब आपको अपने उस template के file को extract कर लेना है जिस टेम्पलेट को आप अपने blog में लगाना चाहते है उसको download कर लेना है आप जब template को download कर लेंगे तो आपका template Zip file में होता है इसे extract करने के लिए आपको Zip File पर mouse point को ले जाकर एक बार mouse के Left बटन को click करना है फिर इसके बाद mouse के Right बटन को CLICK करके Extract Here पर click देना है
इसके बाद आपको एक XML file मिलेगा उसको सेलेक्ट करके open कर देना है ,
कभी कभी XML file नहीं मिलता normal file मिलती है तो वहा पर आपको उस file को open कर लेना है और उसमे आपको XML फाइल को खोजना है और फिर select करके open पर click कर देना है
5. और उसमे से आप template को select करके open पर click कर देना है ( ध्यान रहे इसमें केवल XML file ही upload होती है)
6. open करने के बाद आपको upload के option पर click कर देना है कभी कभी एक बार में अपलोड नहीं होता है अगर आएसा आपके साथ हुए तो आप upload के option पर फिर से click है फिर ये फाइल upload हो जाएगी और कुछ second तक इन्तजार करेंगे तो आपका टेम्पलेट बदल जायेगा
7. अब आपका template upload हो गया है अगर आप चाहते है की कोई भी मोबाइल से आपका वेबसाइट visit तो उसको भी आपका वेबसाइट अच्छा दिखे, तो इसके लिए आपको mobile के option में नीचे की तरफ देखेगे तो वहा पर setting का icon मिलेगा तो तो आपको उसी पर click कर देना है
blogger me contact us page kaise banaye
इसके बाद आपके सामने एक नया pop up open हो जायेगा, इसमें पहले से ही default select रहता है आपको वहा पर click कर देंगे तो आपके सामने बहुत सारे option open हो जायेंगे उसमे आपको सबसे नीचे के option Custom को select कर लेना है
Custom select करने के बाद आपको save के option पर click कर देना है इसके बाद आपके mobile में भी यह Template अच्छे से दिखाई देगा
आपसे कुछ बाते:- अब आपके blogger का template change हो गया है अब आप अपने वेबसाइट को ओपन करके देख सकते है आपका टेम्पलेट बदल गया होंगा अगर आपको इसमें कोई भी पॉब्लेम हो रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपकी मदत जरूर करेंगे और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे वेबसाइट steck point को visit करके हमारे और भी पोस्ट को पढ़िए और आपको किसी भी टॉपिक पर पोस्ट चाहिए तो हमें जरूर बताये धन्यवाद
इन्हे भी पढ़े:-
Bhut aacha post likha hai good job <a href="www.nuswami.com>nuswami technical</a>
I still can not quite feel that I could be one of those reading the important
recommendations found on your blog. My family and I are sincerely thankful for your generosity and
for providing me the opportunity to pursue my
own chosen career path. Thank you for the important information I managed to get from your site.