तो दोस्तों इस तरह की problem को ठीक करना बहुत ही आसान है तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि इस तरह के Problem को कैसे ठीक किया जाता है।
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपना टेंप्लेट डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद उसे extract कर लेना है और उसके बाद आपको जो XML document नाम का फाइल दिखेगा।
2. इसके बाद आपको XML document file के ऊपर select करके right click करना है। और उसके बाद आपको edit के option पर click कर देना है।
3-4. इसके बाद आप के सामने notepad में आपके template का पूरा HTML code open हो जाएगा। इसके बाद आपको HTML code के अंदर कहीं भी क्लिक करके Ctrl+a button को एक साथ दबा कर पूरा HTML code select कर लेना है। इसके बाद आपको right click करके या फिर Ctrl+c बटन दबाकर पूरा HTML code copy कर लेना है।
5. इसके बाद आपको अपना ब्लॉगर अकाउंट को खोलना है और उसमें theme के option पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद आपको edit HTML के option पर क्लिक करना है।
( यह सेटिंग करने से पहले आप अपने पुराने टेंप्लेट को डाउनलोड कर लीजिए इससे अगर आपको कोई भी दिक्कत होती है तो आप फिर से उसे अपलोड करके अपने पिछले template को फिर से लगा सकते हैं )
6-7. इसके बाद आपके सामने आपके वेबसाइट का पूरा HTML code दिखाई देने लगेगा। अब आपको HTML code के अंदर कहीं भी क्लिक करके Crtl+a बटन को एक साथ दबाना है इससे आपका पूरा HTML code select हो जाएगा अब आपको यहां पर पूरा HTML code select करने के बाद आपको backspace बटन को दबा देना है।
इसके बाद आपको इसके बाद आपका पूरा HTML code delete हो जाएगा और इसके बाद आपको वहां पर जो कोड आपने कॉपी किया था उसे वहां पर पेस्ट कर देना है। और फिर इसके बाद आपको save theme के बटन पर क्लिक करके अपने HTML code को सेव कर देना है।
अब आपको अपनी Website को Refresh करना है अब आप वहां पर देखेंगे कि आपका जो भी Template था उसके जगह आपको आप का नया Template जो आपने अभी Upload किया वह दिखाई देने लगेगा। और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए Steck Point पर search कीजिये।