Voice Typing laptop में कैसे करते है वो बहुत तेजी से ?
![]() |
voice typing kaise kare |
हेलो दोस्तों Steck Point वेबसाइट पर आज आपको वॉइस टाइपिंग कैसे करनी है इसके बारे में बताया
जाएगा । बहुत से लोग वेबसाइट चलाते हैं, और उनको टाइपिंग करने की जरूरत होती है, लेकिन उनके पास
टाइपिंग करने का समय नहीं होता है, तो वह सोचते हैं कि लैपटॉप मैं आवाज से टाइपिंग करके अपना पोस्ट
लिख सकें, तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं कि आप वॉइस टाइपिंग कैसे कर सकते हैं वह
भी अपने भाषा हिंदी में या फिर किसी भी भाषा में।
1.
सबसे पहले आपको अपने Google ओपन कर लेना और अपना Gmail साइन इन कर लेना और वहां पर
आपको सर्च करना है google docs
इतना सर्च करते ही आपको एक लिंक मिलेगा जो की फोटो में बताया जा रहा है वैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक
करके उस लिंक को ओपन कर लीजिएगा ।
2.
लिंग के ओपन होते ही आपको Go To google docs का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करके ओपन
कर लेना है ।
3.
अब आपको वहां पर एक new document का ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको एक blank का भी ऑप्शन
मिल जाएगा।
आपको उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है ।
4.
अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जैसा कि आपको फोटो में बताया गया है वहां पर आप देख सकते
हैं। एक tools का भी ऑप्शन आपको मिल रहा है, आपको tools के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और उसके
बाद आपको एक voice typing का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको voice typing के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5.
इसके बाद आपको वॉइस टाइपिंग का ऑप्शन मिल जाएगा अब वहां पर आप अपना भाषा सिलेक्ट करके माइक
के स्थान पर माउस से क्लिक करके अब बोल कर आप टाइपिंग कर सकते हैं।
दोस्तों जब आप इस में पहली बार टाइपिंग करेंगे तो इसको आपको voice access देना होता है तो आप उसे allow
कर दीजिएगा ।
और दोस्तों अगर आपके पास कोई ईयर फोन या हेडफोन है तो आप उसको अपने लैपटॉप में या PC में लगाकर
टाइप करें तो आपको बहुत ही तेज और बहुत ही आसानी से टाइपिंग देखने को मिलेगी।
इसका प्रयोग बहुत सारे लोग करते हैं और मैं भी कभी-कभी इसका प्रयोग करता हूं।
और इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आप चाहे तो इसमें डाउनलोड भी कर सकते हैं फाइल का ऑप्शन पर
जाएंगे तो वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे
और जैसा कि आप ब्लॉगर में टाइप करते होंगे वैसा ही आपको यहां पर सब कुछ मिलेगा पैसा भी यहां पर टाइप
कर सकते हैं
तो दोस्तो आप इसी प्रकार से बोलकर टाइपिंग कर सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से तो आपको यह पोस्ट अच्छा लगा
हो तो हमारे वेबसाइट पर और भी सारे पोस्ट किए गए हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका
धन्यवाद
और भी अच्छी जानकारी के लिए steck point पर search कीजिये।
और भी अच्छी जानकारी के लिए steck point पर search कीजिये।