अगर आप अपने Sim Number ko kisi Aur Mobile Number Par Call Forward karna चाहते है तो इस Post को पूरा पढ़े सबसे पहले आपको मैं बताऊंगा की Call Forward के फायदे क्या होता है।
Contents
Mobile Call Forwarding ke Fayde
अगर आपके पास 2 फ़ोन है और उसमें से एक phone की battery Down होने वाली है तो आप ऐसे में अपने उस phone (जिसमे battery down होने वाली है) पर आने वाले सभी calls को अपने charge वाले phone पर forward कर सकते है।
या फिर और भी बहुत से कारण होते है जिसके वजह से आपको अपना Call Forward करना पड़ सकता है। तो चलिए देखते है कि call कैसे Forward किया जाता है।
Call Forward Kaise kare
5. अगर आपके phone में 2 sim लगा हुआ है तो आप आपको दोनों सिम के option मिलेंगे, अब आप जिस sim के Number को Forword करना चाहते है, उसी Sim को चुन लीजिये।
6. इसके बाद आपको Call Forwarding के Option पर click कर देना है।
7. इसके बाद आपको Voice के option पर Click कर देना है।
8. अब आपको बहुत सारे Option मिलेंगे।
- Always Forward का मतलब होता है कि अगर आप इस Option में अपना Phone Number add करेगे, तो इस sim पर आने वाली सभी Calls आपके द्वारा Add किये Number पर Forward हो जाएगी।
- When Busy का मतलब है कि जब आपका फ़ोन busy होता तब Add किये number पर forward हो जाएगी।
- When Unanswered का मतलब है कि आप जब किसी के call का Answer नही दे पाएंगे तो आपका Call Forward हो जाएगा।
- When Unreachable का मतलब जब आपका Unreasonable बताएगा तो आपका Call इसमे Add किये Number पर Forward हो जाएगा।
Call Forwarding ko Stop Kaise Kare
आपको ऊपर दिए गए 7 Step तक follow करना है फिर उसके बाद अपने जैसे और जहाँ पर Mobile नंबर को Add किया था उसी option में जाकर Turn Off के Button पर क्लिक करके Call Forwarding को बंद कर सकते है।