जैसा कि आप जानते हैं हमारे भारत में चाइनीस ऐप का बहिष्कार होना शुरू हो गया है और लोग इसका बहिष्कार भी कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग अभी ऐसे हैं जो सोचते हैं कि मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है तो उन्हें मैं बता दूं कि आप चाइना के एप्लीकेशन का यूज करके उनकी मदद कर रहे हैं जिससे उनको बहुत सारे पैसे मिलते हैं और उन्हीं पैसों की मदद से उनका देश बहुत ही ज्यादा मजबूत बनता जाएगा।

- इस मैसेज को आप अपने व्हाट्सएप पर सभी के साथ शेयर करें ताकि उनको भी पता चले कि हमें किस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए
अब जैसे कि बहुत सारे लोग चाइनीस ऐप का बहिष्कार कर रहे हैं तो अब उन्हें वैसे ही एप्लीकेशन की जरूरत है जो चाइना की ना हो और उसके अलावा वह सभी काम पहले की तरह कर सके जो पहले की तरह चाइना के एप्लीकेशन के साथ करते थे
को यहां पर मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जो कि आप चाइना के एप्लीकेशन की जगह यूज कर सकते हैं और आप वह सभी काम कर सकते हैं जो आप उस चाइना के एप्लीकेशन में कर रहे थे तो चलिए अब हम उन सभी ऐप के बारे में जान लेते हैं।
Contents
- 1 चाइनीज ऐप का इस्तेमाल क्यों ना करें
- 1.1 चाइना की आप हमारे जानकारी को कैसे चुराते हैं
- 1.1.1 चाइनीस ऐप की जगह किस ऐप का इस्तेमाल करें
- 1.1.1.1 Tik Tok, Vigo Live, Hello, Vmate, UVideo, की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।
- 1.1.1.2 Uc Browser की जगह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
- 1.1.1.3 Share it की जगह किस ऐप का इस्तेमाल करें
- 1.1.1.4 Cam Scanner की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
- 1.1.1.5 Beauty Plus, You Cam की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
- 1.1.1 चाइनीस ऐप की जगह किस ऐप का इस्तेमाल करें
- 1.1 चाइना की आप हमारे जानकारी को कैसे चुराते हैं
चाइनीज ऐप का इस्तेमाल क्यों ना करें
अगर आप चाइनीस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इससे हमारे देश को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है जैसे कि आप उनके tik Tok, Uc Browser, आदि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो इसमें दिखाए जाने वाले ऐड और इसमें आपके द्वारा लगाए गए पैसे इनको मिलते हैं जिससे इनको करोड़ों की कमाई होती है।
चाइनीस ऐप पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती है बस आपको इतना ध्यान देना है कि आप किसी भारतीय ऐप का इस्तेमाल करें ताकि भारत का पैसा भारत में ही रहे और हमारे देश का विकास हो।
चाइना की आप हमारे जानकारी को कैसे चुराते हैं
और हमारे देश की सरकार ने भी चाइना के ऐसे 42 ऐप है जो कि हमारे जरूरी जानकारी को चुरा रहे हैं और वही जानकारी हमारे सेना के जवानों पर भारी पड़ रहा है अब आपको यह बात समझ नहीं आएगी क्योंकि यह एक बहुत बड़ी बात है जिसको ऐसे समझाना बहुत मुश्किल है।
बस मैं आपको यहां पर है थोड़ा सा उदाहरण दे देता हूं मान लीजिए कि आपको किसी से झगड़ा करना है और उसको पीटना है अब आपको अगर उसके घर के अंदर क्या चल रहा है और उसके घर वाले कितने ज्यादा ताकतवर हैं ऐसे ही बहुत सारी जानकारी आपको उसके बारे में पता चल जाए जिससे आप झगड़ा करने वाले हैं तो इससे आपको एक अंदाजा हो जाएगा कि आपको किस तरह और कहां और कैसे उसको मारना है।
चाइनीस ऐप की जगह किस ऐप का इस्तेमाल करें
तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि चाइनीज ऐप की जगह आपको किन किन ऐप का इस्तेमाल करना है, यहां पर मैंने हर एक ऐप का अल्टरनेटिव बताया है मतलब कि आप उस टाइप की जगह हमारे द्वारा बताए गए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि चाइनीस ऐप में जो मिलता है उससे अच्छा आपको उसमें मिलेगा।
Tik Tok, Vigo Live, Hello, Vmate, UVideo, की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।
Share Chat का इस्तेमाल करे, Install
यह एक india की कंपनी है जिसे हमारे भारत मे ही बनाया गया है। इसके बारे में और जानने के लिए क्लिक करे
Uc Browser की जगह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
Jio Browser का इस्तेमाल करे Install
भारतीय ब्राउज़र के नाम पर आपको बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं या आपको बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और अगर आप किसी भी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो आप यह सब इन सभी ब्राउजर से कर सकते हैं।
यूसी ब्राउजर में आपको बहुत ही ज्यादा गंदी चीजें दिखाई जाती हैं और उसके अलावा यहां पर आपको जो दिखाया जाता है कि आपका नेट इस ब्राउज़र की मदद से तेज हो जाता है यह सब झूठ है ऐसा कभी नहीं हो सकता है।
आप चाहे तो इसके जगह Opera Browser, Chrome Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह सभी कंपनी भारतीय नहीं है इसलिए मैं आपको जिओ ब्राउज़र इस्तेमाल करने को कह रहा था बाकी आपकी मर्जी।
Jio Switch का इस्तेमाल करे Install
जैसा कि आप जानते ही हैं जिओ की कंपनी एक भारतीय कंपनी हैं आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल मैं भी करता हूं और यह बहुत ही अच्छा अप्लीकेशन है इसकी मदद से आप कोई भी फाइल किसी और दूसरे मोबाइल में भेज सकते हैं और इसमें आपको फालतू के ऐड्स ज्यादा नहीं दिखाया जाते हैं जिससे आपको परेशानी हो इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
और आप चाहे तो Google File का इस्तेमाल कर सकते हैं अब यहां पर बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता कि गूगल फाइल में बहुत सारे फीचर हैं इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल में फालतू के फाइल को डिलीट कर सकते हैं डुप्लीकेट फाइल को डिलीट कर सकते हैं और तो और किसी और को भी अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल में कोई भी फाइल भेजनी हो तो आप उससे बड़े आसानी से भेज सकते हैं।
Cam Scanner की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
Adobe Scan का इस्तेमाल करे Install
आप एडोब के बारे में जानते होंगे यह एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और इसके बहुत सारे प्रोडक्ट हमारे भारत में हैं और यह कोई चाइना की कंपनी नहीं है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बहुत ही अच्छा काम करता है।
Beauty Plus, You Cam की जगह किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
Indian Selfie Camera का इस्तेमाल करें Install
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि आज एक भारतीय कंपनी का ऐप है और इसको आप आप बड़े आराम से यूज कर सकते हैं अगर आपको या अपना पसंद आए तो आप Camera Plus ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं यह चाइनीस कंपनी नहीं है।
यह वह एप्लीकेशन है जो सबसे ज्यादा भारत में यूज किया जाता है और मैंने इनके जगह इनसे भी अच्छा एप्लीकेशन आपको बताया है जिसको आप को इस्तेमाल करना है और अपने भारत में बने एप्लीकेशन और भी सभी चीजों को सपोर्ट करना है।
अभी मैंने इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन को ऐड किया है मैं इस पेज पर और भी बहुत सारे ऐप को ढूंढ लूंगा और उन्हें यहां पर जोड़ लूंगा और सभी को पता चलेगा कि हम चाइना के ऐप के स्थान पर किस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं
मुझे इससे कुछ फर्क नही पड़ता
अब हमारे बीच कुछ ऐसे महारथी ज्ञानी लोग होते हैं जो कि कहेंगे मुझसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे जो हो और यह वही लोग होते हैं जो बोलते हैं कि सरकार कुछ नहीं कर रही देश कुछ नहीं कर रहा जवान शहीद हो रहे हैं क्या क्या हमेशा ज्ञान की बातें मारते रहते हैं।
यह लोग हमेशा अपने सोशल मीडिया पर बहुत ही है भला और अच्छा आदमी बने रहते हैं लेकिन रियल लाइफ में उसके बिल्कुल ही उल्टा होते हैं इनको केवल अपने फायदे से मतलब होता है। वैसे मुझे बस एक बात कहना है अगर थोड़ी भी शर्म हो तो अब अपने आप को बदल लो।
और यह सभी लोग कहीं और नहीं पाए जाते हैं यह सभी हमारे बीच में ही होते हैं और हम जानते हुए भी उन्हें कुछ नहीं बोलते लेकिन अब आपको उन्हें जवाब देना होगा मैं आपसे उनसे झगड़ा करने को नहीं कह रहा हूं जब वह ज्यादा ज्ञान की बातें करें तो आप अपने अंदाज में उन्हें जवाब दे सकते हैं और उन्हें महसूस करा सकते हैं कि वह कितना गलत है।
मेरा (Anurag Singh) कुछ जवाब
अब यहां पर बहुत से लोग बताएंगे कि भाई हमारे देश में बहुत से ऐसी चीजें हैं जो नहीं बनती हैं वह केवल चाइना में ही बनती है या फिर दूसरे देशों में बनती है तो फिर उसके लिए क्या करें।
तो मैं आपको बता दूं की सबसे पहले आप चाइना के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद करें और उसके बाद दूसरे देश के द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो कि अच्छे प्रोडक्ट होते हैं और जब धीरे-धीरे हमारे देश में भी वह सभी प्रोडक्ट बनने लगेंगे तो आपको उनका इस्तेमाल करना है।
अगर आपको अपने देश में कुछ भी समान थोड़ा महंगा मिल रहा है तो आप उसे खरीद लीजिए क्योंकि थोड़ा पैसा बचाने से अच्छा हुआ पैसा अपने देश में ही रहे दूसरे देश में ना जाए और जब कंपनी को फायदा होगा तो वहां अपने आप ही उस प्रोडक्ट का दाम कम करने लगेगा क्योंकि जब उन्हें अच्छा सपोर्ट नहीं मिलता है तभी कंपनियां अपने दाम को बढ़ाती हैं ताकि उन्हें अपना लगाया हुआ पैसा मिल सके।
sir very good post hai aapki website mujhe sabse acchi lagti hai pata nahi kyu
Thanks