हेलो दोस्तों मेरा नाम अनुराग सिंह है और आज मैं आपको Steck Point वेबसाइट पर बताऊंगा कि अब
अपने Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload कर सकते हैं। अगर आपने कभी भी
Instagram पर Desktop की मदत से Photo Upload करना चाहेंगे, तो वहां पर यह Option आपको नहीं मिलता
होगा Photo Upload करने का Option आपको केवल Instagram के Application में ही मिलता है तो आज मैं आपको
बताऊंगा कि आप Instagram पर अपने Laptop से Photo कैसे Upload कर सकते हैं।
Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare
1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Laptop में Google Chrome Browser को Open कर लेना है क्योंकि यह काम
केवल Google के ही Chrome Browser में होता है तो आप केवल Chrome Browser पर यह काम कर सकते हैं,
तो आप Browser को Open करने के बाद आपको अपने Instagram Account को Login कर लेना है, जैसे कि आप
हमेशा करते हैं।
( अपना User ID और Password डाल कर अपने Instagram Account को Login कर लीजिए )
![]() |
instagram par laptop se photo upload kaise karate hai |
2. Instagram पर Login होने के बाद जैसा की मैंने Photo में बताया वैसे ही आपको Developer Option के ऑप्शन
पर चले आना है अगर आप Developer Tool के Option पर नहीं आ पा रहे हैं, तो आपको सबसे आसान तरीका मैं आपको
पर चले आना है अगर आप Developer Tool के Option पर नहीं आ पा रहे हैं, तो आपको सबसे आसान तरीका मैं आपको
बताता हूं आपको अपने कीबोर्ड पर Ctrl+Shift+I बटन को एक साथ दबाना है.
3. इसके बाद आपको बगल में Tool Box Open हो जाएगा आपको वहां पर जैसा की मैंने नीचे Photo में बताया है वैसे
ही आपको उस Option पर Click कर लेना है Click करने के बाद आपको Side में जो आपका Instagram Account
होगा वह Mobile के Size में हो जाएगा अब आप चाहे तो यही से अपने Page को Refresh करके use कर सकते हैं।
होगा वह Mobile के Size में हो जाएगा अब आप चाहे तो यही से अपने Page को Refresh करके use कर सकते हैं।
4. लेकिन अगर आप Fit रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जैसा कि मैंने नीचे Photo में फिर दिखा दिया है कि
आपको किस तरह से Screen को Fit करना है आप वहां पर Galaxy S5 Select कर लीजिए। इसके बाद आप
अपने Page को Refresh कर लीजिए अब Refresh करने के लिए आप चाहे तो जैसा की मैंने Photo में बताया है।
उस तरह कर लीजिए नहीं तो आप अपने Keyboard से भी Refresh कर सकते हैं इसके लिए आपको Ctrl+R बटन को
एक साथ दबाना होगा इससे आपका Instagram पर है जो Refresh हो जाएगा।
उस तरह कर लीजिए नहीं तो आप अपने Keyboard से भी Refresh कर सकते हैं इसके लिए आपको Ctrl+R बटन को
एक साथ दबाना होगा इससे आपका Instagram पर है जो Refresh हो जाएगा।
तो दोस्तों अब आपके Computer में पूरा मोबाइल की तरह इंस्टाग्राम ओपन हो गया होगा अब आप वहां से कोई भी फोटो
अपलोड कर सकते हैं प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके आप चाहे जो फोटो अपलोड कर दीजिए और पूरी मोबाइल की
तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चला सकते हैं तो इसी तरह आपको अपने फोटो को लैपटॉप की मदद से अपलोड कर
सकते हैं.
तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चला सकते हैं तो इसी तरह आपको अपने फोटो को लैपटॉप की मदद से अपलोड कर
सकते हैं.
दोस्तों अगर आपको इसमें कोई भी प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमें जरूर बताएं हम आपको अपनी पूरी मदद देंगे
और किसी भी टॉपिक पर और चाहिए तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं.
अगर आपके लैपटॉप में यह ट्रिक काम कर रहा है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लीजिए
Hey
Such a great and informative article about how to share images on Instagram through laptop.
Thanks for sharing and keep up the great work
Thanks really effective list to boost up ranking in search engine.