GoDaddy Domain को Another Account पर transfer करे
STEP:-1 सबसे पहले आपको godaddy को वेबसाइट को open कर लेना है और उसके अपने उस account को sing in करे जिस account से आपको domain को transfer करना है, उसके बाद आपको Manage Domains के option पर क्लिक कर देना है (जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है)
STEP:-2 इसके बाद आपको उस डोमेन पर जाना है जिसको आप दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है और….
- सबसे पहले आपको domain के बगल में दिख रहे तीन डॉट पर click कर देना है।
- उसके बाद आपको domain setting पर click कर देना है।
STEP:-3 उसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन हो जायेगा तो अब आपको page के सबसे नीचे की तरफ आ जाना है, और वह पर Transfer Domain to Another Godaddy Account के option पर click कर देना है
STEP:-4 इसके बाद आपके सामने एक नया page आ जायेगा।
- अब आप यहाँ पर उस godaddy account का mail id डाले जिस godaddy अकाउंट पर आप अपना domain transfer करना चाहते है।
- और फिर से वही mail id यहाँ पर डाल दे।
- इसके बाद आपको I have… के सामने का चेक बॉक्स को भर देना है, इससे आपके सामने user name डालने का option आ जायेगा। (इसके बाद आप नीचे की तरफ scroll करके चले आना है।)
- उसके बाद आप उस godaddy account का user name डालिये जिस अकाउंट में domain को transfer करना है।
- इसके बाद आपको Do not change के option पर click कर देना है।
- अगर अपने अपने doamin में name server setting को किया है तो आप इस option पर क्लिक कर दीजिये और name server setting नहीं किया है तो इस option को न भरे।
- इसके बाद आप सब कीच जांच लेने के बाद Next के option पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा अब आप यहाँ finish के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आप अगर आप ये domain किसी और transfer किया है तो उसे कह दीजिये की domain accept कर लीजिये। और ये domain अपने अकाउंट में transfer किया है तो चलिए हम आपको बता देते है की domain accept कैसे करे।
सबसे पहले आप उस mail id से अपना GMail open कर लीजिये जिस mail id को आपने domain transfer करते समय डाला था।
(ध्यान रहे अगर आप उसी browser में mail को open कर रहे है तो आप सबसे पहले अपने godaddy account को sing out कर लीजिये)
- how to redirect a domain to another website in hindi
- godaddy se domain kaise kharide [ step by step register full guide in hindi ]
अब आपके mail box में एक mail godaddy की तरफ से एक mail आया होगा तो अब आपको उस mail को खोल लेना है, अब उसमे domain को accept करने के लिए कह रहा होगा तो, आप उसी mail में देखेंगे तो आपको godaddy account को log in करने के लिए एक option दिया होगा तो आपको log in के option पर click करके उस godaddy account को log in करना है जिसमे आपने अपना domain भेजा है।
उस domain को select कर लेना है जिसे आप इस account में लेना चाहते है। और फिर उसके बाद आपके सामने Accept का option दिखेगा आपको उसी पर click कर देना है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने domain को एक account से dusare account में Transfer सकते है। इसमें आपको कोई भी problem हो रही हो तो आप हमें जरूर बताये हम आपकी पूरी मदत करेंगे और यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये और इस Steck point को Visit कीजिये।