Contents
Google Account क्या है?
अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप Internet पर बहुत से काम नहीं कर सकते क्योंकि जैसे हमारे देश में आधार कार्ड बहुत जरूरी है वैसे ही इंटरनेट पर एक Email ID होना भी बहुत जरूरी है।
Google Account का Use:-
Google Services
- एक इंटरनेट सर्च इंजन। (An Internet search engine)
- कैलेंडर सॉफ्टवेयर। (Calendar software)
- वेब ईमेल। (Gmail)
- एक समाचार एग्रीगेटर। (A news Aggregator)
- क्लाउड स्टोरेज। (Cloud Storage)
- इंटरनेट वीडियो देखने के लिए एक वेबसाइट यूट्यूब। (YouTube)
- एक वेब ब्राउज़र। ( Chrome )
- स्मार्टफोन / टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम। (Android)
- ब्लॉगर (Blogger)
- एडवर्ड (Ad Word)
- सर्च कंसोल (Search Console)
- मैप (Map)
- प्ले स्टोर (play Store)
- कांटेक्ट (Contact)
- ड्राइव (Drive)
- भाषा अनुवादक(language translator)
- फोटोज (Photos Backup)
- शॉपिंग (Shopping)
- Docs
- Books
- Duo (Video Calling)
- Earth (Glob Map)
- YouTube Music
- Chromecast
- Google Play Movies & TV
- Slides
- Sheets
- Analytics
- Google Pay
गूगल पर एक ही User ID बनती अब आप कुछ अंक लिख कर देखेंगे तो शायद account बन जाये। जैसे अगर चाहता हु की मेरा Account anuragsingh@gmail.com के नाम से बने लेकिन इस नाम से पहले ही किसी अपना अकाउंट बना लिया तो मैं अब अपने नाम में कुछ अंक जोड़ कर देखूंगा और उस नाम पर id रहेगी तो मैं उस नाम पर बना लूंगा जैसे – anuragsingh3656@gmail.com आप जो भी id डालेंगे उसके बाद @gmail.com अपने आप ही लिख जाता है। तो अब हम इक Google अकाउंट बनाते है।
Google Account Banaye
Link पर क्लिक करते ही Create Your Google Account का एक Page Open हो जाएगा
1.➥ आपको वहां पर सबसे पहले अपना नाम डालना है उसमें आपको First Name मैं अपना पहला नाम डालना और Last Name मैं आपको अपना अंत का नाम डालना जैसे कि मैंने अपना नाम डाल दिया है अनुराग सिंह वैसे ही आप फोटो में देखकर अपना नाम डाल दीजिए।
2.➥ नाम को डालने के बाद आपको अपना यूजर ID चुनना है अब यहां पर आप अपना यूजर ID लिख सकते हैं जैसे कि मैं कोई भी किसी भी मोबाइल या लैपटॉप में आप Sign in करेंगे तो आज से आप का User ID और Password पूछेगा।
तो यहां पर आपको अपने मन से कोई भी एक यूजर ID डाल देना और उसको भूलना नहीं है आप कहीं भी इसको नोट कर लीजिए अगर आप यूजर ID में अपना नाम डाल रहे होंगे तो वहां पर यह बता रहा होगा कि इस नाम से पहले भी एक ID बन चुकी है वहां पर आप चाहे तो अपने नाम के पीछे कोई भी अपना नंबर लिख सकते हैं।
3.➥ इसके बाद आपको दोनों Box में अपना Password बनाना होगा आपको अपना Password किसी को भी नहीं बताना है और Password थोड़ा ऐसे बनाइएगा की जो कोई भी पता ना लगा पाए।
4.➥ इन सबके बाद आपको NEXT के Button पर Click कर देना है।
1.➧ अगर आप India से हैं तो आप अपना India select रहने दीजिए अगर आप किसी और देश से हैं तो आप वहां पर अपना Country Select करके अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए ध्यान रहे कि उस मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जो कि आपके पास मोबाइल होना चाहिए
2.➧ मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको NEXT के Button पर Click कर देना।
1.➨ इसके बाद आपसे आपका रिकवरी ईमेल id मांगेगा अगर आपके पास है तो डाले नहीं तो रहने दे.
2.➨ दूसरे नंबर पर आप से पूछ रहा है आपका Date Of Birth (जन्मदिन) आप यहां पर अपना जन्म तिथि
डाल दीजिए और एकदम सही सही अपना जन्म तिथि डालिएगा।
यहां पर Male या female चुन सकते हैं अगर आप लड़के हैं तो Male चुन लीजिए अगर आप लड़की हैं तो
Female चुनिए।
सभी Option को भरने के बाद आपको NEXT के Button पर Click कर देना है
शर्तों को पढ़ लेना है और उसके बाद I
AGREE पर Click कर देना है इसके बाद आपसे जो भी Option मांगे सभी को SKIP करते
चले जाना है किसी Option को भरना नहीं है अगर आप भरना चाहते हैं तो भर सकते हैं नहीं तो आप
SKIP करते चले जाएं फिर आपका Google अकाउंट बन जाएगा .
अब आप google के किसी भी product या Service को इस Google Account की मदत से use कर सकते है। या फिर और कही पर भी use कर सकते है। तो Google Account Kaise Banaye आपके इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।