अगर आप WhatsApp चलाते है तो आप laptop में WhatsApp चलाने के बारे में सोचते होते तो आज जान लो की laptop में whatsapp कैसे चलाते है। यहाँ पर मैं आपको कोई ऐसा तरीका नहीं बताऊंगा जिससे आपका laptop hang या slow हो जाये। यहाँ पर मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु। तो चलिए PC में whatsapp चलाते है।
pc या Laptop में WhatsApp कैसे चलाये।
2.सबसे पहले आपको अपने Laptop और Mobile मे Internet On रखना है क्योकि इसके बिना आपका Whatsapp नहीं चलेगा । इसके बाद आपको अपने मोबाइल में whatsapp को open करना है फिर उसके बाद आपको नीचे के फोटो को follow करना है ।
whatsapp open करने के बाद आपको बगल के 3 dots पर click करना है। फिर आपको WhatsApp Web के option पर click कर दीजिए इसके बाद आपको एक QR Code Scanner दिखाई देगा ।
अब आपको आपने camera को laptop के QR कोड के सामने लेकर जाना है और उसके बाद आपका पूरा whatsapp थोड़ी देर में laptop पर चला जायेगा ।
- how to post on instagram from pc in hindi
- chori huye mobile ko kaise dhunde ? gum huye phone ka pata lagaye?
अब आप अपने whatsapp को आराम से laptop में use कर सकते है लेकिन आप अपने Internet को बंद मत कीजियेगा । नही तो जो भी new massage आएगा वो वहाँ पर update नही होगा।
तो आपको इस बात का ध्यान देना है। अब आप यहाँ से अपना whatsapp के सभी चीजों को download कर सकते है। अगर आप यहाँ पर अपने whatsapp को logout कर सकते है। और अपने mobile से Logout कर सकते है।
तो दोस्तों इसी तरह से आपने laptop या PC अपना मे WhatsApp चला सकते है । इसी के और Tipsऔर Tricks को पढ़ने के लिए Steck Point पर search कीजिये ।