Hello दोस्तों अगर आप Internet का उपयोग करते है तो आपको Internet के Speed के बारे में जरूर सोचते होंगे की मेरा net कितनी speed का है। तो यहां पर मैं आपको बताऊंगा की इस Mbps और इस MBps में क्या अंतर होता है।
तो यहां पर Mbps और MBps में बहुत ही ज्यादा अंतर होता है अगर आपका internet speed 10240 kb (10MB) का है तो यहां पर अगर Mbps मैं check करेंगे तो आपका इंटरनेट का स्पीड 80 Mbps का दिखाई देगा,
Mbps Aur MBps me Antar in hindi
अब आप यहां पर सोच रहे होंगे कि हमने तो केवल 10 MBps की Speed ले हुई है लेकिन यहां 80 Mbps क्यों दिखा रहा है। और लेकिन अगर आप MB/s में अपने इंटरनेट की स्पीड को check करेंगे तो आपको केवल 10MB/s दिखाई देगा ।
तो अब आप यहां पर सोच रहे होंगे कि इतना ज्यादा अंतर इस में कैसे दिखा रहा है।
इसको समझने के लिए सबसे पहले हम Mbps Aur MB/s का full form जान लेते हैं।
- Mbps – Megabit per second
- MBps- MegaByte per second
अगर आपके पास कोई song है जिसकी size 5 MB की है तो वह फाइल आपके डिवाइस मैं megabyte के रूप में रहती है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट का connection है तो वहां पर default mega bit par second के हिसाब से आपको दिखाई देता है।
और एक megabyte मैं 1 mega bit होते हैं। इसीलिए जब आप अपने इंटरनेट की स्पीड को चेक करते हैं तो वहां पर आपको 8 गुना ज्यादा स्पीड दिखाई देता है लेकिन जब आप किसी फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं,
तो वहां पर आपको कम दिखाई देता है। लेकिन आपको डाउनलोड के वक्त जो speed दिखाई देती है वही real speed होता है।
अब मैं आपको यहां पर नीचे एक application का link दे रहा हूं यहां से अगर आप अपने मोबाइल के internet speed को check करेंगे तो आपको यहां पर default mega bit मैं स्पीड दिखाई देगी।
लेकिन अगर आप इस एप्लिकेशन के सेटिंग में जाएंगे वहां से आप इसमें Mbps की जगह MBps कर देंगे तो आपको अपने mobile wi-fi का real speed दिखाई देने लगेगा।
App Link:- Click here
तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि Mbps और MB/s मैं क्या अंतर होता है।