Contact us, Privacy Policy और About us Page को Template में कैसे लगाए?
अपने Template के header को Edit करके Contact us, Privacy Policy, और about us page को अपने website में लगाना बहुत जरुरी होता है, अब ये जरुरी नहीं है आपका page header में ही हो आपके सभी page footer area में भी हो सकते है। जिससे आपके visitor आसानी से आपके पेज पर जा सके। अगर आपने पेज को बनाया है तो चलिए हम जानते है की पेज को वेबसाइट में कैसे लगाते है।
और अगर आपने page नहीं बनाया है तो पोस्ट के अंत में उन सभी पोस्ट का लिंक दिया है जिससे page को बनाया जाता है।
STEP:-1 आपको नीचे फोटो से मिला कर ही सभी step को follow करना है। जैसा की आप नीचे फोटो में देख सकते है हमें यहाँ पर अपने privacy policy page को लगाना है तो आप चाहे तो इसे एडिट कर के लगा सकते है और नया बना कर page लगा सकते है। मैं यहाँ पर आपको दोनों तरीका बताऊंगा।
STEP:-2
- PAGE को लगाने के लिए आपको सबसे पहले Theme पर click करके Edit html पर click करना है, अब आपके सामने आपके website का पूरा html कोड आ जायेगा।
- अब आपको उसी html code के अंदर एक बार click करना है और फिर अपने keyboard में Ctrl+F key को एक साथ दबाना है। इससे आपके सामने एक search box आ जायेगा। अब आपको उसमे उस शब्द को search करना है जो आपके head में हो जैसे की मैंने सबसे पहले वाले फोटो आपको दिखाया है= ADVERTISEMENT, NEWS और CONTACT US
आपके template में कुछ और होगा तो अब आपको उसी शब्द को इस search box में type करना है जैसे मैंने किया आप अपना header के हिसाब से लिख लीजिये मैंने यहाँ पर news type किया है। आपको type करने के बाद अपने keyboard में एक बार Enter बटन को एक बार दबाना है।
STEP:-3 अब आपको नीचे फोटो में देखना है और उसमे सबसे पहले मैं आपको edit करके page को लगाने के बारे में बताऊंगा।
A. जैसे की आप यहाँ पर देखा सकते है मैंने # के स्थान पर अपने page के link डाला है वैसे ही # को हटा कर अपने page का URL डाल दीजिये।
- जैसे की आप नीचे फोटो में देख सकते है सबसे पहले आपको जहा पर # दिखायी दे रहा है उसके स्थान पर आप अपने page का लिंक डाल दीजिये। और उसके बाद जहा पर news लिखा है वहा पर अपने page का नाम डाल दीजिये अब मैं आपको बता की news केवल मेरे template में है आप के template में कुछ आओर हो सकता है।
A. जैसे की आप यहाँ पर देखा सकते है मैंने # के स्थान पर अपने page के link डाला है वैसे ही # को हटा कर अपने page का URL डाल दीजिये।
B. और आप नीचे फोटो के B option में देख सकते है की मैंने अपने page का नाम डाला हुआ है।
इसके पहले जो मैंने बताया वो Edit करना बताया है और अब मैं एक नया पेज बनाना बताऊंगा।
अब मान लीजिये आपको एक नया page बनाना है तो इसके लिए आपको यहाँ पर (मतलब की उसी code के नीचे जहा मैंने पहले बताया है) एक code type करना होगा
<a href=’#‘ style=’margin-right: 20px;’>your page name </a>
इस code को आपको type करना है और इसमें जहा पर # लिखा है वही पर आप # को हटा कर अपने पेज का link डाल दीजिये।
और उसके बाद जहा पर मैंने your page name लिखा है वहा पर इसके जगह अपने पेज का नाम डाल दीजिये।
ऐसे ही आप जितने चाहे उतने page बना सकते है अगर आप और page बनाना चाहते है तो आप Enter click करके जगह बनाये (जगह कैसे बनाना है आपको नीचे फोटो में बताया है) और फिर यही code type करके नया page बना ले।
अगर आप Code को copy करना चाहते है तो इस बॉक्स से कर लीजिये।
अपना page बनाने के बाद आपको आपको save theme पर क्लिक कर देना है। और इसके बाद आपका page बन जायेगा और आप चाहे तो अपने website को खोल कर देख सकते है। अब आप इसमें इसी तरह से Privacy Policy , About us , Contact us पेज को अपने वेबसाइट में लगा सकते है।
दोस्तों यह पोस्ट थोड़ा बड़ा है क्योकि मैंने आपको पूरी जानकारी दी है और मैं यही चाहता हु की आप काम करने से ज्यादा उसको पूरी तरह समझे।
और मेरे और भी पोस्ट को पढ़ने के लिए Steck Point website को visit करे:- VISIT
RELATED POST:-
>> Contact पेज कैसे बनाये?
>> Domain Forword करे