Realme मी मोबाइल ने भारत में बहुत ही देर में आया है लेकिन इसने उतनी ही तेजी से प्रसिद्धि हुआ है इस कंपनी का असली नाम BBK Electronics है और यह कंपनी और भी बहुत सारे मोबाइल को बनाती है जो कि अलग-अलग नाम से है और यह मोबाइल आप जरूर जानते होंगे जैसे कि- Vivo, oppo, IQOO, realme, Oneplus

realme kaha ki company hai
Contents
Realme में किस देश की कंपनी है
Realme के मालिक का नाम Sky Li है, और BBK Electronics के मालिक का नाम Duan Yongping है, और यह सभी लोग चाइना के निवासी हैं और इनके द्वारा यानी कि इनके कंपनी द्वारा जितने भी मोबाइल बनाए जाते हैं वह सभी चाइनीज मोबाइल होते हैं इसका मतलब की Realme चाइना देश का कंपनी है।
एक कंपनी कई मोबाइल को क्यों बनाती है
इन्होंने अपने ही कंपनी के मोबाइल को कई सारे नाम से बाजार में उतार दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बाजार को अपने कब्जे में कर सकें और ऐसा हो भी रहा है लोग सोचते हैं कि यह सभी कंपनी अलग-अलग है लेकिन इसका असली मालिक तो एक ही है अगर आप ऊपर दिए गए पांचों मोबाइल में से कोई भी कंपनी का मोबाइल खरीदते हैं तो वह सभी मोबाइल एक ही कंपनी का है।
बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता होती है लेकिन वह सोचते हैं कि वीवो से अच्छा ओप्पो है और ओप्पो से अच्छा रियल मी है इसी प्रकार एक दूसरे को कंपेयर करते रहते हैं और यह कंपनी यही चाहती है कि हमारे कई सारे मोबाइल बाजार में हूं और हमारे मोबाइल को एक दूसरे से कंपेयर किया जाए ताकि उनमें से ग्राहक को कोई भी मोबाइल पसंद आए मोबाइल तो उनका ही होगा इससे इन्हें बहुत ही अच्छा फायदा होता है।
Realme कंपनी के बारे में
यह कंपनी भारत में BBK Electronics के द्वारा Oppo का Sub Brand बना कर मई में 2018 को लांच किया गया। Realme कंपनी का पहला मोबाइल Realme 1 था जो कि बहुत ही ज्यादा हिट हुआ और इनके मोबाइल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने लगा क्योंकि उस समय के अनुसार यह मोबाइल कम दाम में अच्छे फीचर्स दे रही थी।
इसके बाद इस कंपनी ने और भी अच्छे-अच्छे मोबाइल बाजार में बनाकर उतारे और इनके मोबाइल बहुत ही ज्यादा लोगों को पसंद आने लगे और लोगों ने उनके मोबाइल को बहुत खरीदा और आज Realme भी एक बहुत ही अच्छा ब्रांड बन चुका है।
यह कंपनी आज भी बहुत ही अच्छे अच्छे मोबाइल बाजार में उतार रही है और बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी अच्छी टक्कर दे रही हैं यहां तक कि इस कंपनी ने अपने ही ब्रांड को पीछे कर दिया है।