हेलो दोस्तों मैं अनुराग सिंह Steck Point Website पर आपको बताऊंगा की आप UC News पर account कैसे बना सकते है?
UC News kya hai
UC News पर आप अपने news को post करके पैसे कमा सकते है आज कल uc news को बहुत से लोग use कर रहे है, अगर आप UC news we media के बारे में नहीं जानते हैं,
तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने पोस्ट या news को share करके पैसे कमा सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं की UC NEWS में अकाउंट कैसे बनाते हैं
UC News Account कैसे बनाये
या फिर अपने Google में Search करिए UC NEWS we media account
जैसे ही आप उस Link पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का UC News का Page Open हो जाएगा उसमें आपको SING UP करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे आप उस में से किसी भी Option पर Click करके SING UP कर सकते हैं
चाहे तो आप अपना mail ID और पासवर्ड डालकर Sing up कर सकते हैं या अपने Facebook अकाउंट से SING UP कर सकते हैं और चाहे तो अपने google ID से direct sing up कर सकते हैं।

अगर आप mail ID और पासवर्ड के जरिए sing up करेंगे, तो उसमें आपके Gmail पर एक link जाएगा, जिससे आपको अपने Gmail को verify करना होगा।
और इसके अलावा आप किसी भी Option को चुनते हैं तो उसमें आपको कुछ भी नहीं करना होगा। Direct वो आपको अगले Option पर लेकर चला जाएगा। तो मैं यहां पर अपने google id के मदद से direct sing up हो जाता हूँ।
2.➩ अब इसके बाद आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा।
और वहां पर आप से आपके Account का Type पूछेगा मतलब आप किस तरह का अकाउंट बनाना चाहते हैं अगर आप खुद के लिए अकाउंट बना रहे हैं,
तो आप person पर क्लिक कर दीजिए और फिर इसके बाद आपको continue पर Click कर देना है।
और अब आप नीचे फोटो में लिखे गए अंको की मदद से आपको फोटो के नीचे पूरा जानकारी विस्तार में बताया गया है, आप नंबर से नंबर मिला कर सभी option को उसी प्रकार भर दीजिए।
(अंको को मिला कर जैसा बताया गया है वैसा लिखिए)
1.➤ सबसे पहले option में आपको अपने account का logo लगाना है आप अपना एक photo पहले से बना ले और उसे upload कर दे। आप कोई भी फोटो लगा सकते है।
2.➤ इसके बाद आपको अपना वो mail id डालना है जिस mail id पर अपना account बनाना चाहते है।
3.➤ अब आपको यहाँ पर अपने account का क्या नाम रखना चाहते है उसको अपने topic के हिसाब से दाल दे। (जैसे की YouTube चैनल का नाम होता है)
4.➤ अब आपको अपनी category को चुनना है जैसे की आप जिस टॉपिक पर पोस्ट करेगे उसे चुने।अगर technology है तो tech चुने और health से है तो health को चुने ये आपकी मर्जी।
5.➤ अब आपको अपनी भाषा चुननी है, आप जिस भाषा में news post करना चाहते है उसको चुने।
6.➤ यहाँ पर आप जिसके नाम से account बनाना चाहते है उनका नाम डाले अगर आप खुद का बना रहे है तो अपना नाम डाले।
7.➤ अब यहाँ पर आपसे ये पूछ रहा है की आप कौन सी id upload करेंगे pancard या फिर student card, अगर आपके पास pan card है तो आप उसको upload कर सकते है आपके इन दोनों में से कोई भी id है उसको डाल दीजिये।
और आप student card चुंगे तो उसकी संख्या यहाँ पर डालनी होगी।
9.➤ अब आपने जिसकी संख्या डाली है उसकी एक Photo Upload कर दे pan card की संख्या डाली है तो pan card की फोटो अपलोड करे और अगर student card की संख्या डाली है तो उसकी फोटो अपलोड कर दे।
10.➤ अब आपको यहाँ पर अपना Phonr number डालना है।
11.➤ इसके बाद अब यहाँ पर आपसे आपके blog/website का link/url मांग रहा है अगर आपके पास blog है तो उसका link डाल दे अगर नहीं है तो नया blog बना ले।
और आप blog बनाना नहीं जानते है तो इस Link पर click करे और जैसे बनाया गया है उसी तरह से एक ब्लॉग बना ले। Blog बनाये LINK
12.➤ और अब आपके पास जितने भी SOCIAL MEDIA का ACCOUNT है उन सभी के लिंक यहाँ पर दे सकते है आपको यहाँ पर social media domain को नहीं डालना है,
केवल उसकी id डालनी है जैसे की मेरा facebook id है facebook.com/steckpoint
तो आपको इसमें से जो मैंने लाल रंग किया है उसे नहीं डालना है क्योकि वो वहा पर पहले से डाला रहता है। अब इसमें से आपको ये id डालना है। Steckpoint (यहाँ पर आपका कुछ और होगा)
13.➤ अब आपको इसके सभी नियमो को पढ़ लेना है और आपको I HAVE READ AND ACCEPTED के सामने के Check Box में CLICK कर देना है।
- अब आपको सभी option को जांच लेना है की आपने जो भी option भरे वह सब सही है या नहीं।
तो इस तरह से आप अपना UC News account बना सकते है।