USB Charging Post से Phone Hack होता है! ये बात सुन कर आपको थोड़ा अजीब लगेगा की मेरा Mobile एक Charging cable से कैसे Hack हो सकता है। लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आश्चयचकित हो जायेगे।
![]() |
Charging Port Hack |
USB Charging Cable से Mobile कैसे Hack होता है
अब यहां पर Hacker उसी Socket में छेड़खानी करके Auto Data Transfer Device लगा देते है। और जब भी आप उसमें आपने Mobile Charging के लिए लगाते है,
तो आपके Mobile का सभी जरूरी Information Hackers के द्वारा निर्धारित स्थान पर पहुँच जाता है।
यह एकदम वैसे ही काम करता है जब आप अपने Laptop या Computer में अपना mobile को लगा कुछ भी data Transfer करते है तो आपका mobile साथ मे charge भी होता है।
वैसे ही यह Public में Hacker द्वारा set किये Socket में यही होता है।
USB Charging Hacking से कैसे बचें
➤USB Charging Hackers से बचने के लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है:-
- ➤ आपको Public में लगे Socket से अपने फ़ोन को Charge नही करना है।
- ➤ अपना charger या Power bank घर से लेकर चले।
- ➤ Public Place में लगे हुए USB Cable से अपना Phone charge न करे।
- ➤सफर करते समय किसी अनजान के laptop से भी अपना फ़ोन charge न करे।
- ➤ अगर आपने किसी अनजान ब्यक्ति की गाड़ी से जा रहे है तो उस कर से भी अपना फ़ोन charge न करे।
- ➤ जब भी आपको कुछ गड़बड़ लगे तो आप बैंक को सूचना दे और अपने बैंक का Password Change कर दे।
- ➤ अपने phone में Document को न रखे जिनका आपको काम नही रहता है।
- ➤ अपने phone में जब भी कोई Account Login करे तो काम होने के बाद Logout जरूर कर दे।
- ➤ अगर आपने गलती से फ़ोन को Public Charger से charge किया है और उसके बाद आपको अपने mobile में कुछ अलग अलग Activity देखने को मिले जो आपने किया ही नही है, तो आप अपने फ़ोन को reset कर दे।
ये सभी तरीके है जो आपको Public में लगे USB Socket से अपना Phone Hack होने से बचा सकते है।
फ़ोन के Hack होने के बहुत सारे तरीके है अगर आप उनसे भी बचना चाहते है तो आप इस post को जरूर पढ़ें:-
Mobile Aur Laptop ko Hack Hone Se Bachaye
⇘मुझे उम्मीद है कि आपको ये सभी बातें समझ मे आ गयी होगी, अगर आपको ये Post अच्छा लगा तो इस post आपने सभी दोस्तों , घरवालो, और सभी अपने को जो phone use करते है उन्हें Share करे।
ताकि उनका phone कभी भी Hack न हो पाए।⇙
Pingback: VPN kya Hai | vpn Kaam kaise karta hai , पूरी जानकारी » Steck Point