Contents
- 1 अपने Website को Rank कैसे कराये, SEO के बारे में छोटी और बड़ी बाते Step By Step। How To Rank My Website in Hindi
- 2 ⇛ Website Ko Kiase Rank Karaye ⇚
- 2.0.1 1.Description Setting ➤
- 2.0.2 2. HTTPS Setting ➤
- 2.0.3 3. Home Page Setting ➤
- 2.0.4 4. Search Preferences Setting ➤
- 2.0.5 5. Ads Placement ➤
- 2.0.6 6. Template ➤
- 2.0.7 7. Write Perfect Post ➤
- 2.0.8 8. Post Time ➤
- 2.0.9 9. Light page ➤
- 2.0.10 10.Create Pages ➤
- 2.0.11 11. Social Linking ➤
- 2.0.12 12. Professional Web Design ➤
- 2.0.13 13. Keyword Research ➤
- 2.0.14 14. Google Search Console ➤
- 2.0.15 15. Backlinks ➤
- 2.0.16 16. Guest Post ➤
- 2.0.17 17. Post Link Share ➤
अपने Website को Rank कैसे कराये, SEO के बारे में छोटी और बड़ी बाते Step By Step। How To Rank My Website in Hindi

- दोस्तों जब भी आप नया वेबसाइट Blogger पर बनाते है तो Website को Rank कराना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन इसमें कुछ छोटी छोटी बाते होती है जिन्हे आपको ध्यान में रखना चाहिए होता है जिससे आपका blog या website अच्छे से Rank करने में आसानी हो तो चलिए सभी के बारे में जान लेते है
⇛ Website Ko Kiase Rank Karaye ⇚
1.Description Setting ➤
सबसे पहले आपको अपने blog में setting के Basic Setting में जाकर Description को अपने वेबसाइट के अनुसार अपने वेबसाइट के बारे में लिख देना है (मतलब की आप अपने वेबसाइट पर किस प्रकार के पोस्ट डालेंगे इसके बारे में लिखे )
2. HTTPS Setting ➤
और फिर इसके बाद HTTPS Availability और HTTPS Redirect को Yes करके save कर लेना है।
3. Home Page Setting ➤
इसके बाद आप अपने वेबसाइट के Home Page पर 5-6 post को ही दिखाना है इससे आपके Website की speed तेज होगी (search इंजन उन्ही Website को rank करता है जिसकी स्पीड तेज होती है)
4. Search Preferences Setting ➤
इसके बाद आप अपने Blogger में search preferences के सभी setting को कर लेना है (इस setting को कैसे करते है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे :- CLICK )इसमें आपको सभी setting कर लेना है ध्यान रहे आपको इसमें किसी भी setting को बार बार नहीं बदलना है।
- ➥Blogger Me search preferences setting kaise karate hain
- ➥blogger language and formatting settings in Hindi / blog setting kaise karate hain
5. Ads Placement ➤
आप अपने Website पर google के Ads को सही से सही स्थान पर लगाए, सही से Ads न लगाने से आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले लोगो को दिक्कत होती है और वो आपके Website पर आना छोड़ सकते है। और आपकी ranking भी Down हो सकती है।
6. Template ➤
अपने Website के लिये अच्छा सा template जरूर लगाए, जो load लेने में ज्यादा समय न ले।
7. Write Perfect Post ➤
अपने पोस्ट को सही से लिखे post लिखने के वक्त आपके blogger पर जितने भी tool है उन सभी का सही समय और जरुरी स्थान पर इस्तेमाल करे और इन सभी बातो का ध्यान देना जरुरी है जैसे कि :-
- अपने पोस्ट को ज्यादा बड़े Paragraph में नहीं लिखना है छोटे छोटे Paragraph में लिखना है इससे लोग आपके पोस्ट को पढ़ने में बोर नहीं हीगे।
- अपने पोस्ट में कम size की अच्छी image लगानी है अगर हो सके तो अपने पोस्ट में 4-5 photo को लगाए।
- सभी फोटो का SEO जरूर करे जैसे की उसका Title Text और Alt Text में अपना keyword जरूर लिखे फोटो में caption name भी जरूर लिखे।
- पोस्ट Heading के साथ लिखे।
- शुरू के 100 शब्दो में अपने keyword को जरूर लिखे जैसे की मै करता हु।
- पोस्ट में कही भी अच्छा keyword आये तो उसे bolt कर देना है जैसे:- ( हेलो दोस्तों आज आपको Auto Blogging के बारे में बताऊंगा की Auto Blogging क्या होता है इसमें पैसे कैसे कमाते है) अब इसमें मैंने आपको बताया है, और आप मेरे इसी पोस्ट को देख सकते है की मैंने कहा कहा Bold किया हुआ है।
- आपके पोस्ट में आपके post से related अपने पोस्ट के अंदर अपने related पोस्ट का लिंक देना है जैसा की इस पोस्ट में है।
- आपके सभी Heading को लिखे गए शब्दो से अलग दिखना चाहिए।
- अपने पोस्ट को Labels में भी जोड़ना है।
- आपका Target keyword ही आपका लिंक होना चाहिए।
- अपने Post में Description को लिखना बहुत जरुरी होता है।
- अगर आपके पास YouTube channel है तो अगर आपके पास लिखे गए पोस्ट से जुडी हुयी कोई video है तो उस YouTube वीडियो को अपने पोस्ट के अंत में जरूर लगाए।
- आपको अपना post 600 word से ज्यादा की ही लिखनी है।
- पोस्ट में किसी भी प्रकार की गलती न करे, post की गलती को जानने के लिए आप इंटरनेट पर किसी भी tool का इस्तेमाल कर सकते है।
8. Post Time ➤
post को लिखने का एक सही समय बनाये जैसे अगर आप रोज पोस्ट कर सकते है तो आप रोज पोस्ट करिये, अगर दो दिन पर अपना पोस्ट करते है तो हमेशा दो दिन पर ही करिये।
9. Light page ➤
अपने website को जितना हल्का हो सके उतना हल्का (कम Size ) बनाये मतलब ज्यादा load न दे। और आप अपने Website की Speed Test करना चाहते है तो आप गूगल पर web speed test Search कर सकते है। और किसी भी website की मदत से अपने website का Speed देख सकते है।
10.Create Pages ➤
ये सब जब google आपके और आपके वेबसाइट के बारे में जितना अच्छी तरह जानेगा उतनी ही आपको ranking में आसानी होंगी।
(मतलब की google को अपने नियम और सेवाओं के बारे में अच्छे जानकारी देनी है और अपनी एक पहचान बनानी है।)
11. Social Linking ➤
अपने website को Facebook, Instagram, Twitter, Other Social Media से जरूर Link करे।
12. Professional Web Design ➤
अपने website को सही से Customize करे। जिससे लोगो को और google को पढ़ने और समझने में आसानी हो।
13. Keyword Research ➤
अपने पोस्ट को लिखने से पहले अपना अच्छा सा keyword research कर ले मतलब की आपको किस keyword पर अपने post को rank करना है। (कृपया एक ही keyword पर post को rank कराये)
14. Google Search Console ➤
सबसे जरुरी आपको अपने website को Google Search Console में जोड़ना होगा, जब तक आप अपने वेबसाइट को Google के सर्च इंजन (Google Search Console ) में नहीं जोड़ेगे तब तक आपकी वेबसाइट के Post google के search में नहीं आएंगे।
Google Search Console की मदत से आपको गूगल को ये बताना होगा की आपने एक पोस्ट लिखा है फिर गूगल आपके को देखेगा की आपका पोस्ट सही है या नही कही आपने उस पोस्ट को copy तो नहीं किया है ये सब जांचने के बाद आपके पोस्ट को google index कर लेगा और उसे rank कराएगा।
15. Backlinks ➤
अगर आप अपने Article को Post कर दिया है तो आपको अपने post को share करना होगा और back links बनाने होंगे तब जाकर आपका Post Rank करेंगा।
16. Guest Post ➤
दोस्तों अपने website को रैंक करने के लिए आपको rank हुयी website पर backlinks बनाने है जैसे आपको उनके वेबसाइट पर कमेंट करना है और Guest post भी कर सकते है। और भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप backlinks बना सकते है।
अपने post को post करने के बाद उस पोस्ट के link को सभी social media पर Share करना होगा यहाँ से आपके वेबसाइट पर बहुत ही अच्छी traffic आएगी।