आज के Digital Time में सभी लोग whatsapp का use करते है अगर आप भी whatsapp Account कैसे बनाते है ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े। सबसे पहले ये जान लेते है कि whatsapp का use किस लिए किया जाता है।
Whatsapp का use
Whatsapp एक Massager app है, इसमे आप Audio Video Photo और किसी भी तरह की File को दूसरे ब्यक्ति को भेज सकते है। इसमे आप chat कर सकते है। और Audio और video Call कर सकते है।
![]() |
Whatsapp account Create |
Whatsapp Account Kaise Banaye
Whatsapp Account बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल number का होना बहुत जरूरी है।
1. इसके बाद आपको play Store पर जाकर Whatsapp search करके whatsapp App को download कर लीजिये या फिर इस Download के Button पर click करके Whatsapp को Download कर लीजिए। Whatsapp Download
4. फिर इसके बाद आपसे आपका देश और Number code पूछेगा अगर आप भारत से है तो यह अपने आप ही select रहता है इसमें आपको कुछ नही करना है। अब बस आपको अपना mobile Number डालना है जिस पर आप अपना whatsapp Account बनाना चाहते है। फिर आपको Next के Button पर click कर देना है।
5. इसके बाद ये आपसे आपका Mobile Number Confirm करने को कहेगा। अब आप अपना mobile number Check कर लेना है कि कही number गलत तो नही है। अगर गलत है तो edit पर click करके फिर से nuber डाले। नही तो OK पर click कर दे।
6. इसके बाद आपके mobile Number पर 6 अंक का OTP (One Time Password) आएगा, इससे ये Whatsapp को ये पता चलता है कि नंबर सही है। अब आपको ये 6 अंक का OTP याद कर लेना है।
7. अब आपके सामने OTP को डालने का एक स्थान दिख रहा होगा आपको वही पर 6 अंक का OTP डाल देना है। फिर अपने आप ही whatsapp OTP को Verify कर लेगा कि अपने जो OTP डाला है वो सही है या नही।
8. इसके बाद आप चाहे तो camera के जगह पर click करके whatsapp के Profile में अपना photo लगा सकते है। और इसके बाद आपको अपना नाम डाल देना है और फिर आपको Next के Button पर Click कर देना है।
अब आपका Whatsapp Account बन गया है अब आपके मोबाइल फ़ोन में जितने Contact Number Save है उनमें से जो कोई भी whatsapp use करता है उसे आप कुछ भी chat कर सकते है।
और अगर आप Whatsapp को कैसे use करते है इसके बारे में जानना चाहते है तो Steckpoint.com पर Search कर सकते है।